Saturday, March 25, 2017

हार से ही जीत है

हार से ही जीत है


कौन कहता है सफलता जिन्दगी का गीत है

  असफल हुआ न जो कभी,मानव नही वह पूर्ण है

कौन कहता है कि जीवन खुशियों का संगीत है

  गम नही जीवन मे जिसके,मानव वह अपूर्ण है

गिर गए जो राह मे,तो क्या हुआ उठ जाओ तुम

  जीवन का पथ कांटों भरा,कांटों से न घबराओ तुम

छिप गया है आज सूरज,क्या हुआ निकलेगा कल

   कितनी भी काली रात हो,हर रात का है दिन ही हल

छोटा बहुत जीवन का पथ,न देख दुनिया को तू चल

  क्या चाहता है मन तेरा,तू पहले अपने मन को पढ़

एक छोटा सा कदम,मंजिल तलक ले जायेगा

  जो चल दिए कांटों पर तुम,पथ खुद-ब-खुद बन जायेगा

जिन्दगी ने जो दिया,हंसकर उसे स्वीकार लो

   मेहनत करो इतनी,तुम्हारे तन मे जितनी जान हो

माना कि मंजिल दूर है,इसे हौसलों से कम करो

 पक्के इरादे से सफर के विघ्न को तुम तोड़ दो

हार पर न तुम डिगो,असफलता पर न तुम  रुको

जो न मिला,हासिल उसे दुगने परिश्रम से करो

 संकल्प हो,एक लक्ष्य हो,मेहनत के संग-संग धैर्य हो

ये हो नही सकता रे मानव!भाग्य मे हलचल न हो

 लोगों का कहना काम है,न उनकी बातों मे पड़ो

क्या दिल तुम्हारा कह रहा,ठहरो,सुनो,वो ही करो

  भाग्य तो एक शब्द है,तुम कर्म से इसे अर्थ दो

हिम्मत,लगन,मेहनत से तुम,तकदीर अपनी खुद लिखो

13 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 03 अप्रैल 2017 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी रचना की सराहना के लिए आपका धन्यवाद ।

      Delete
  2. अतिसुन्दर रचना! जीवन को एक नया आयाम देती हुई। चंद शब्द मेरे भी ग़ौर कीजिए

    नभ में उड़ो स्वतंत्र तुम
    पंखों में ऊर्जा भरो
    मुड़ के न देखो एक पल
    चलते चलो मंज़िल की ओर।
    आभार।

    ReplyDelete
  3. Inspiring lines,Great and thanks.

    ReplyDelete
  4. ब्लौगर फालौवर गैजेट जोड़े ताकि ब्लाग को फौलो किया जा सके।
    सुन्दर रचना। डैशबोर्ड--सेटिंग्स --ले आउट-- गैजेट जोड़े ---अधिक गैजेट-- समर्थक

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रेरक रचना ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. सराहना के लिए ह्रदय से धन्यवाद।

      Delete
  7. जीवन में असफलताएं भी हमें सीख देती हैं। हार नईं राहें.................
    http://savanxxx.blogspot.in

    ReplyDelete